कानपुर । हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है और इसका ज्ञान सभी भारतीयों को होना चाहिये। प्रयास करना चाहिये कि अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में ही करना चाहिये। यह बातें बुधवार को आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने हिन्दी दिवस पर बोलते हुए कहीं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में बुधवार को हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। निदेशक ने सभी से आह्वान किया कि देश के अन्दर ऐसा वातावरण बनाना चाहिए कि हमें हिन्दी दिवस ही ना मनाना पड़े। अपने उदघाटन भाषण में निदेशक ने कहा कि तकनीकी के साथ मिलकर हिन्दी का व्यापक स्तर पर प्रयोग किये जाने के प्रयास किये जाने चाहिए। हिन्दी दिवस के अवसर पर कुलसचिव कृष्ण कुमार तिवारी ने गृह मंत्री अमित शाह का संदेश पढ़कर सुनाया। प्रोफेसर इंजार्ज (राजभाषा) डॉ अर्क वर्मा ने मानव संसाधन विकास मंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया।
इस अवसर पर कवि के रुप में दिलीप दुबे, फील्ड गन फैक्ट्री के राम आसरे कुश्वाहा एवं डॉ. पवन मिश्र ने अपने हास्य, व्यंग, गीतों, गजलों से उपस्थित जन समुदाय को हसांया एवं गुदगुदाया। हिन्दी दिवस समारोह के अवसर पर हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित हिन्दी की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अलग-अलग श्रेणियों में कुल 55 कर्मचारियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।