उन्नाव। नगर पंचायत परिसर नवाबगंज में नवागंतुक अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पेड़ों को कार्यालय के बाहर परिसर में लगाया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी के अलावा कार्यालय के दीगर लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें अधिशासी अधिकारी के साथ साथ संजीव कुमार मिश्र क्लर्क, दीपा और अन्य कार्यालय के लोग उपस्थित रहे।